• Wed. Jul 16th, 2025

    नशे में चूर काका ने छीनी अपने ही भतीजे की सांसें

    ByNews Desk

    Jun 11, 2025
    मृतक
    Share

    उदयनगर (बाबू हनवाल)। रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर देने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सोमवार रात को सामने आई, जब एक काका ने अपने ही भतीजे की चाकू घोंपकर बेरहमी से हत्या कर दी। उदयनगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर के पास यह खौफनाक वारदात उस समय हुई, जब मामूली कहासुनी ने खूनी मोड़ ले लिया।

    जानकारी के अनुसार, देवीसिंह उर्फ गब्बरसिंह (35) निवासी पिपलिया लोहार, मावडीपुरा में टपरी बनाकर ड्राइवरी करता था। सोमवार की शाम वह काम से लौटकर घर पर खाना खा ही रहा था कि उसका काका बस्तीलाल, नशे की हालत में खेत पर आ धमका और वहीं आकर सो गया। गब्बरसिंह ने उसे टोका और कहा कि खेत में इस तरह शराब पीकर आना ठीक नहीं, यहां महिलाएं भी रहती हैं, और खेत पर सोने से जानवर काट सकता है।

    बस, इसी बात पर तमतमाया काका आपा खो बैठा और गाली-गलौज पर उतर आया। दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि झूमाझटकी होने लगी। इसी दौरान बस्तीलाल ने जेब से चाकू निकाला और गब्बरसिंह के सीने में ताबड़तोड़ वार कर दिया। लहूलुहान गब्बरसिंह वहीं गिर पड़ा और आरोपी मौके से फरार हो गया।

    घटना के बाद गब्बरसिंह की पत्नी ने तत्काल ससुर को सूचना दी और पुलिस को बुलाया। थाना प्रभारी सुनीता कटारे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचीं और गंभीर हालत में गब्बरसिंह को शासकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी बस्तीलाल की तलाश शुरू कर दी है, जो अपना मोबाइल घटनास्थल पर छोड़कर जंगल की ओर फरार हो गया। पुलिस दल उसकी घेराबंदी में जुटा हुआ है।

    इस घटना ने न केवल एक परिवार को उजाड़ दिया, बल्कि समाज में रिश्तों की विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़े कर दिए। जहां काका को पिता समान माना जाता है, वहीं इस कांड ने वह पवित्र रिश्ता ही खून में डुबो दिया।