Ujjain पंचायत सचिव रिश्वत लेते हुए ट्रैप

उज्जैन। मुख्यमंत्री आवास योजना की अगली किश्त जारी करने के बदले पंचायत सचिव ने मांगी थी रिश्वत। योजना का लाभ पाने के लिए बेबस हितग्राही से 10 हज़ार रुपए की डिमांड की गई थी। जैसे ही रकम पहुंची, वैसे ही लोकायुक्त की टीम ने घेराबंदी कर दबिश दी और आरोपी को रंगेहाथों पकड़ लिया।
6 जून को आवेदक अशोक पिता प्रहलाद डाबी निवासी बेलखेड़ा तहसील महिदपुर ने लोकायुक्त कार्यालय उज्जैन आकर पुलिस अधीक्षक अनिल विश्वकर्मा से शिकायत की थी, कि उसकी नानी कंचन बाई के नाम से ग्राम जगोटी में मुख्यमंत्री आवास स्वीकृत हुआ है। इसकी पहली किश्त एक माह पहले उनके खाते में प्राप्त हुई थी। अगली किश्त के लिए आवेदक जब ग्राम पंचायत सचिव दिलीप शर्मा से मिला तो उसने इसके लिए आवेदक से 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग की।
शिकायत आवेदन पर प्रारंभिक कार्रवाई उपरांत पंचायत सचिव शर्मा को आवेदक से 10 हज़ार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों उसके घर पर पकड़ा गया।
लोकायुक्त टीम में DSP दिनेश पटेल, निरीक्षक राजेंद्र वर्मा, प्र आर हितेश, आर नीरज, श्याम, कुणाल शामिल थे।



