Indore शहर में 39 दिनों में बिजली खपत 47 करोड़ यूनिट

इंदौर। मई और जून के आठ दिन में इस बार कई दिन बारिश, आंधी, तूफान, बिजली कड़कने, बादलों की तेज गड़गड़हाट का दौर कई दिनों तक चला।
6 से 10 मई तक मौसम सबसे ज्यादा प्रतिकूल स्थिति में रहा। इसके बाद भी मई और जून के 8 दिन में में शहर की बिजली खपत कुल 39 दिनों के दौरान 47 करोड़ यूनिट दर्ज की गई। मई में सिर्फ चार दिन खपत एक करोड़ यूनिट से कम दर्ज हुई, जबकि शेष 27 दिन शहर की खपत एक करोड़ से ज्यादा रही। पूरे मई माह में औसत खपत सवा करोड़ यूनिट दैनिक रही, मई में सबसे ज्यादा बिजली खपत 27 मई को 1 करोड़ 40 लाख यूनिट दर्ज की गई, इस दिन शहर की बिजली मांग 646 मेगावाट रही थी।
इस तरह मई माह में शहर में बिजली की पर्याप्त मांग दर्ज की गई, कुछ दिनों में भीषण मौसमी बदलाव को छोड़ दिया जाए, तो माह में गुणवत्ता के साथ बिजली वितरित हुई। मई माह के दौरान ही वर्षा पूर्व के मेंटेनेंस की गतिविधियों को भी प्राथमिकता के साथ संचालित किया गया, ताकि जून से विधिवत प्रारंभ होने वाले मानसून सत्र के दौरान कम से कम व्यवधान की स्थिति रहे। जून के 8 दिन में खपत करीब 10 करोड़ यूनिट रही।
कंपनी के प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह मेंटेनेंस गतिविधियों की नियमित समीक्षा कर रहे हैं, मेंटेनेंस के बाद ट्रिपिंग कम हुई हैं, वहीं मेंटेनेंस गतिविधियां फिलहाल सतत चलेगी।



