• Thu. Jul 24th, 2025

    परिवहन विभाग ने जिले में स्कूल बसों की जांच के लिए चलाया विशेष जांच अभियान, 63 हजार रुपए का राजस्व वसूला

    ByNews Desk

    Jun 6, 2025
    Rto nisha chouhan
    Share

     

    देवास। कलेक्टर ऋतुराज सिंह के निर्देशानुसार परिवहन विभाग द्वारा जिले में विशेष जांच अभियान चलाकर स्कूल बसों बसों की जांच की जा रही हैं। विशेष अभियान के तहत परिवहन विभाग के दल द्वारा जिले में संचालित स्कूलों बसों एवं पीयूसी की सघन जांच की जा रही है।

    इसी कड़ी में परिवहन अधिकारी निशा चौहान तथा दल द्वारा जिले के विभिन्न स्कूलों में संचालित शैक्षणिक संस्थान की बसों के विरूद्ध सघन जांच अभियान चलाया गया। चैकिंग के दौरान देवास जिले के चापड़ा, बिजवाड़, कन्नौद मार्ग पर सरस्वती जूनियर स्कूल, एजुकेशन एकेडमी लिटिल फ्लावर स्कूल, सक्षम एजुकेशन एकेडमी, शारदा विद्या निकेतन, स्वामी विवेकानंद विद्या मंदिर, मां उमा विद्या मंदिर की स्कूल बसों को चेक किया गया।

    Dewas news

    चैकिंग के दौरान शैक्षणिक संस्थानों में संचालित वाहनों में सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के अनुरूप मापदण्ड पूर्ण है अथवा नहीं इस संबंध में विशेष चैकिंग की गई। स्कूल बसों में पीयूसी के अतिरिक्त मार्ग पर संचालित होने वाली यात्री बसों को भी चैक किया गया। जिनमें कमियों पाई जाने पर चालानी कार्यवाही की गई। वाहनों में वीएलटीडी डिवाईस, कैमरा, स्पीड गवर्नर, अग्निशमन यंत्र, आपातकालीन द्वार के साथ ही वाहनों के परमिट, फिटनेस, बीमा, मोटरयान कर, तथा पीयूसी की भी जांच की गई।

    चैकिंग के दौरान सम्पूर्ण दस्तावेजों की जांच के साथ ही स्कूल संचालकों को चालकों के पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य रूप से करवाए जाने हेतु निर्देशित किया गया। वाहनों के दस्तावेज में कमियों पाई जाने वाली 23 वाहनों से 63000 रुपए शमन शुल्क भी वसूला गया।

    जिला परिवहन अधिकारी द्वारा समस्त स्कूल बस संचालकों तथा यात्री बस संचालकों से अपील की है कि वे अपनी-अपनी वाहनों का संचालन समस्त वैधानिक दस्तावेज पूर्ण होने तथा मोटरयान कर जमा कराये जाने पर मार्ग पर संचालित करें।

    स्कूली बसों में सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के अनुरूप समस्त मापदण्ड पूर्ण करवाकर ही संचालित कराई जाए। वाहनों की जांच निरन्तर जारी रहेगी, जिसमें नियमित विरूद्ध संचालित वाहनों के विरूद्ध चालानी जब्ती संबंधी कार्रवाई की जाएगी।