प्रशासनिक

285 युवाओं को मिला करियर संवारने का सुनहरा मौका, 167 का हुआ प्राथमिक चयन

Share

 

– रोजगार के नए अवसरों से रोशन हुआ युवाओं का भविष्य

देवास। युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार, स्वरोजगार और अप्रेंटिसशिप के विविध अवसरों से जोड़ने के लिए आयोजित युवा संगम में उम्मीदों को नई उड़ान मिली।

एक ही मंच पर मिले मार्गदर्शन और अवसरों ने युवाओं के भविष्य को नई दिशा देने का काम किया। निजी कंपनियों द्वारा मौके पर चयन और ऑफर लेटर मिलने से युवाओं में खासा उत्साह देखा गया।

Job fair

जिले के युवाओं निजी संस्थाओं में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए युवा संगम आयोजन अन्तर्गत रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेन्टीशिप के अवसर एक ही छत के नीचे देने के उद्देश्‍य से संयुक्त युवा संगम का आयोजन जिला व्यापार उद्योग केन्द्र, रोजगार कार्यालय एवं आईटीआई देवास द्वारा आईटीआई टोंकखुर्द में किया गया।

Amaltas hospital dewas

युवा संगम में 285 आवेदकों ने पंजीयन कराया।युवा संगम में निजी संस्थाओं द्वारा 167 आवेदकों का प्राथमिक चयन कर ऑफर लेटर दिया गया। युवा संगम अन्तर्गत आवेदकों को स्वरोजगार लोन संबंधी जानकारी के साथ ही अप्रेन्टीशिप एवं रोजगार कैरियर काउन्सिलिंग संबंधी जानकारी भी दी गई।

Related Articles

Back to top button