देवास। आज का दिन विशेष महत्व रखता है, क्योंकि प्रतिष्ठित चिकित्सक और एम्स के पूर्व निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया अमलतास विश्वविद्यालय में शिरकत करेंगे।
एम्स के पूर्व निदेशक और मेदांता में इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनल मेडिसिन रेस्पिरेटरी एंड स्लीप मेडिसिन के चेयरमैन डॉ. गुलेरिया अमलतास विश्वविद्यालय में शिक्षा ले रहे मेडिकल क्षेत्र के छात्र-छत्राओं से संवाद करेंगे। साथ ही कोविड को लेकर अपनी विचार रखेंगे। कैसे देश ने वो समय एक होकर कार्य किया।
आने वाले समय में हम मंकीपॉक्स जैसे और भी प्रकोप देखेंगे। जीका वायरस भी चिंता का विषय है। ऐसे में हमें अभी ऐसे खतरों से लड़ने के लिए तैयारी करनी चाहिए। इस विषय पर अपनी राय भी देगें।