• Wed. Jun 18th, 2025

    जल संरक्षण से ही हमारा भविष्य सुरक्षित रहेगा

    ByNews Desk

    May 12, 2025
    Dewas news
    Share

    देवास। जल संरक्षण से ही हमारा भविष्य सुरक्षित रहेगा। यह विचार जिला शिक्षा अधिकारी हरि सिंह भारती ने ग्राम हवनखेड़ी में शिप्रा की सफाई करते हुए शिक्षकों के समक्ष प्रकट किए।

    जल गंगा संवर्धन एवं जल मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को ग्राम हवनखेड़ी में शिप्रा नदी की सफाई की गई।

    जिला शिक्षा अधिकारी श्री भारतीय, प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी हेमंत कानूनगो, नूतन हायर सेकंडरी स्कूल प्राचार्य अशोक साहू, चिमना बाई हायर सेकंडरी स्कूल प्राचार्य रुचि व्यास, सिंगावदा हायर सेकंडरी स्कूल प्राचार्य अनिल सोलंकी, महेश सोनी, ओपी परमार एवं शिक्षा विभाग के समस्त कर्मचारी, प्रधानाध्यापक ने शिप्रा नदी की सफाई की।

    सभी शिक्षकों ने जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में ग्रामवासियों को जल स्रोतों को रिचार्ज करने के लिए प्रेरित किया। नदी के आसपास के कचरे को एकत्रित किया गया। प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी हेमंत कानूनगो ने सभी शिक्षकों को प्रति सप्ताह एक घंटा श्रमदान करने की शपथ दिलाई।