• Thu. Jun 19th, 2025

    चैनपुरा में गांव गेर माता पूजन

    ByNews Desk

    May 12, 2025
    Pujan
    Share

    – महिलाओं ने सिर पर सिगड़ी धारण कर निकाला चल समारोह, श्रद्धालु रातभर भजनों में झूमते रहे

    बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)। ग्राम पंचायत धावड़िया के गांव चैनपुरा में सोमवार को परंपरागत ‘गांव गेर माता पूजन’ का आयोजन भव्य रूप से संपन्न हुआ। यह आयोजन धार्मिक आस्था के साथ-साथ सामाजिक एकता का प्रतीक भी बन गया। कार्यक्रम में न केवल चैनपुरा के ग्रामीणों ने भाग लिया, बल्कि आसपास के गांवों से भी हजारों श्रद्धालु एवं मेहमान उत्सव में सम्मिलित हुए।

    पूरे गांव में उत्सव का माहौल था। हर घर में मेहमानों की चहल-पहल और आंगन में गूंजते मंगल गीतों से वातावरण भक्तिमय बना रहा। रविवार रात्रि से ही प्रत्येक घर में शीतला माता को जल अर्पित करने और मंगल गीत गाने का क्रम प्रारंभ हो गया था। श्रद्धालु रातभर भजनों पर झूमते रहे।

    सोमवार प्रातः 6 बजे से महिलाओं ने परंपरागत रीति से मिट्टी से बनी सिगड़ी को सिर पर धारण कर पूजन सामग्री के साथ शीतला माता मंदिर के लिए सामूहिक चल समारोह निकाला। महिलाओं की भक्ति भावना देखते ही बन रही थी। मंदिर परिसर पहुंचने पर बहनों की सिगड़ी उनके भाइयों ने उतारी और उन्हें उपहार भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

    चल समारोह की शुरुआत गांव के वरिष्ठ छीतु मकवाना पटेल के घर से हुई, जिसमें श्रद्धालु भजनों पर झूमते, नाचते-गाते मंदिर तक पहुंचे। गांव के वरिष्ठ पटेल जीतूलाल ने सर्वप्रथम माता का विधिवत पूजन कर आयोजन का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा, यह परंपरा सिर्फ धार्मिक नहीं, बल्कि सामाजिक एकता का पर्व है, जो हमारी संस्कृति को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने का माध्यम बनता है।

    गांव के सरपंच तेजसिंह औसारी ने आयोजन को सफल बनाने हेतु पेयजल, पार्किंग और रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित की। आयोजन के दौरान मुख्य मार्ग पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ने से कई बार जाम की स्थिति उत्पन्न हुई, जिसमें दोपहिया एवं चारपहिया वाहन गुत्थमगुत्था होते रहे।

    उप सरपंच मुकेश सेंधलाकर ने जानकारी दी कि चैनपुरा गांव एक ही समाज का होने से सभी वरिष्ठजन और युवा एकजुट होकर इस पारंपरिक आयोजन में सक्रिय भागीदारी निभाते हैं। उन्होंने आयोजन की सफलता का श्रेय सभी ग्रामीणों को दिया।