• Mon. Aug 18th, 2025

    क्षिप्रा के सेंट थॉमस स्कूल का शानदार प्रदर्शन, 10वीं और 12वीं में 100 प्रतिशत रिजल्ट

    ByNews Desk

    May 7, 2025
    Kshipra news
    Share

     

    तमन्ना पटेल ने 12वीं कॉमर्स में देवास जिले में प्राप्त की प्रथम रैंक

    क्षिप्रा (राजेश बराना)। सेंट थॉमस स्कूल, क्षिप्रा ने इस वर्ष 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त कर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। विशेष रूप से 12वीं कक्षा की छात्रा तमन्ना पटेल ने कॉमर्स संकाय में देवास जिले में प्रथम रैंक प्राप्त कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया।

    इस उत्कृष्ट सफलता पर स्कूल परिसर में छात्रों को मिठाई बांटकर खुशी मनाई गई। स्कूल के निदेशक रेव. रिजु जॉन के नेतृत्व में स्टाफ, शिक्षकगण एवं अभिभावकों ने छात्रों को उनकी कड़ी मेहनत, अनुशासन और समर्पण के लिए बधाई दी।

    Result

    ग्राम पंचायत क्षिप्रा के सरपंच विश्वास उपाध्याय और स्कूल की प्राचार्य रिंटू एल्सा थॉमस ने छात्रों की उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि यह सफलता छात्रों की लगन के साथ-साथ शिक्षकों और अभिभावकों के समन्वित प्रयासों का परिणाम है। हमें प्रत्येक विद्यार्थी पर गर्व है।

    स्थानीय सलाहकार समिति एवं पूर्व प्राचार्य रेव. मैथ्यू टी. निनान ने भी सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।