• Mon. May 5th, 2025 1:47:19 AM

आतंकी हमले के विरोध में NMOPS ने मजदूर दिवस पर प्रस्तावित विराट धरना प्रदर्शन स्थगित किया

ByNews Desk

Apr 27, 2025
Nmops
Share

 

देवास। राष्ट्रीय आंदोलन “NMOPS” (नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम) के राष्ट्रीय आव्हान पर 1 मई 2025 को दिल्ली के जंतर मंतर पर आयोजित होने वाला विराट धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया है। यह निर्णय देश के कश्मीर (पहलगाम) क्षेत्र में हाल ही में घटित दर्दनाक आतंकी हमले और उसमें शहीद हुए देशवासियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिया गया है।

NMOPS के नेतृत्व ने स्पष्ट किया कि कश्मीर के पहलगाम में हुए इस नृशंस आतंकी हमले के चलते, जिसमें कई निर्दोष देशवासी शहीद हुए हैं, मौजूदा परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए यह धरना प्रदर्शन स्थगित करना अनिवार्य हो गया। संगठन ने देशवासियों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए आतंकवादियों और उनके आकाओं के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग प्रधानमंत्री से की है।

कैंडल मार्च निकलेंगे-
NMOPS ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करते हुए 30 अप्रैल 2025 को देशभर में एक विशाल ट्विटर अभियान चलाने का निर्णय लिया है। साथ ही 1 मई को मजदूर दिवस के अवसर पर देशभर में कैंडल मार्च निकाले जाएंगे, जिसमें आतंकी हमले में शहीद हुए भाई-बहनों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।

देश के साथ खड़ा है संगठन-
संगठन ने स्पष्ट किया कि हर संकट की घड़ी में NMOPS सरकार, शासन-प्रशासन और देश की 140 करोड़ जनता के साथ खड़ा है। संगठन ने प्रधानमंत्री से यह भी आग्रह किया कि देश में बढ़ते निजीकरण पर रोक लगाई जाए।

NMOPS के देवास जिला अध्यक्ष हजारीलाल चौहान और जिला संयोजक हुकमसिंह चावड़ा ने बताया कि देश में परिस्थितियां सामान्य होने के बाद आगे की रणनीति और कार्यक्रमों की घोषणा की जाएगी। संगठन के सदस्य देशवासियों के साथ इस दुखद समय में एकजुट रहें और संगठन के आगामी निर्देशों का पालन करें।