बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)। ग्राम पंचायत धावड़िया में रविवार सुबह एक युवक का शव घर से करीब आधा किमी दूर बादशाह के जंगल में सागवान के पेड़ पर रस्सी के फंदे से लटका मिला। गांव के चौकीदार एवं पूर्व सरपंच सुखराम बुदड़ ने तत्काल बागली पुलिस को इस घटना की सूचना दी।
बागली थाना प्रभारी प्रदीप राय के निर्देश में प्रधान आरक्षक राजेश गरवाल अनिल सिंह बल के साथ मौके पर पंहुचे। मौका पंचनामा बनाकर शव को फंदे से उतारा गया। मृतक की पहचान चौपाल निवासी लक्ष्मण पिता रुमाल बुदड़ के रूप में हुई। उधर परिजन ट्रैक्टर ट्राली में शव को रखकर बागली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
स्थानीय मुक्तिधाम पर दाह संस्कार किया गया। लड़के के पिता खेती-किसानी, मजदूरी करते हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।