• Fri. May 2nd, 2025 3:58:47 AM

शामलात रोड एवं शास्त्री मार्केट क्षेत्र के अस्थाई अतिक्रमण को हटाया

ByNews Desk

Apr 25, 2025
अतिक्रमण हटाने की मुहिम
Share

 

देवास। नागरिकों के आवागमन में बाधा उत्पन्न करने वाले अस्थाई अतिक्रमणों को सख्ती से हटाने के निर्देश आयुक्त रजनीश कसेरा ने नगर निगम की टीम को दिए हैं।

शामलात रोड, शास्त्री मार्केट व चूड़ी बाखल क्षेत्र में व्यापारियों द्वारा अपनी दुकानों की सामग्री सड़क पर रखने एवं विज्ञापन बोर्डों को सड़क की ओर लटकाने से आमजनों की सुगम आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही थी। इसकी शिकायत नागरिकों द्वारा की गई थी।

प्राप्त शिकायतों के आधार पर सघन निरीक्षण कर सख्त कार्रवाई निगम स्वास्थ्य एवं खाद्य निरीक्षक हरेंद्र सिंह ठाकुर, प्रतीक शर्मा ने टीम के साथ की। निरीक्षण के दौरान पाया, कि कई दुकानदारों ने सार्वजनिक मार्ग पर अतिक्रमण करते हुए सामान व बोर्ड लगाए थे, जो विज्ञापन अधिनियम एवं नगरीय स्वच्छता नियमों का उल्लंघन है।

कार्रवाई के तहत अवैध रूप से लगाए गए विज्ञापन बोर्डों को जब्त किया एवं सड़क पर रखी सामग्री की जब्ती करते हुए संबंधित व्यापारियों को सख्त चेतावनी देते हुए निर्देशित किया गया कि वे भविष्य में किसी भी स्थिति में आवागमन बाधित न करें और सभी नियमों का पालन सुनिश्चित करें।

निगम द्वारा अस्थाई अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।