• Sun. May 4th, 2025 12:29:58 PM

प्रतिभावान युवाओं को मिलेगा नेता बनने का अवसर: राजेश रलिया

ByNews Desk

Apr 25, 2025
Dewas congress
Share

– ब्लॉक अध्यक्ष पद के लिए पहली बार होगी वोटिंग, 27 अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी।

देवास। मध्य प्रदेश में पहली बार युवा कांग्रेस आम युवा को नेता बनने का अवसर दे रही है। ब्लाक अध्यक्ष भी चुनाव के माध्यम से ही चुना जाएगा। संगठन ने चुनाव प्रक्रिया में संशोधन करते हुए यह व्यवस्था की है।

शुक्रवार को संगठन की ओर से भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर राजेश रलिया ने देवास जिला में प्रेस वार्ता में बताया कि नामांकन 27 अप्रैल से 6 मई तक स्वीकार किए जाएंगे। मतदान विथ आइवायसी एप के माध्यम से होगा। सदस्य बनते ही उसे मतदान करना होगा। एक सदस्य छह वोट डालेगा।

27 अप्रैल से नामांकन होगा-
श्री रलिया ने बताया कि घोषणा के साथ ही चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। 27 अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। नामांकन वही युवा कर पाएंगे, जो 18 से 35 वर्ष आयु के होंगे। इसकी गणना का आधार नामांकन की अंतिम तिथि रहेगी। नामांकन के बाद दावा-आपत्ति करने के लिए 28 अप्रैल से 7 मई तक का समय दिया जाएगा। निर्वाचन दल नियमों के आधार पर निराकरण 9 मई तक करेगी। चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची को 11 मई को अंतिम रूप दिया जाएगा।

इसके बाद एक माह का सदस्यता अभियान चलेगा। इसके साथ ही मतदान की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो जाएगा। संगठन के मोबाइल एप के माध्यम से आनलाइन मतदान होगा। वे सभी युवा चुनाव लड़ने के पात्र होंगे, जो सदस्य होंगे।

युवा कार्यकर्ताओं से हुई वन टू वन चर्चा-
जिला कांग्रेस कार्यालय में श्री रलिया ने युवा संगठन के कार्यकर्ताओं से वन टू वन चर्चा कर चुनाव संबंधित जानकारी साझा की। बैठक के दौरान जितेंद्र सिंह गौड़, रंजीत किसानवंशी, राजवीरसिंह कुड़िया, विश्वजीतसिंह चौहान, पंकज वर्मा, दिग्विजयसिंह झाला, अक्षय बाली, कृपालसिंह मकवाना, दीपेंद्र पटेल, दिलीप गुर्जर, चेतन मीणा, प्रशांत चौहान, हर्षद गौड़ सहित युवा कांग्रेस के नेता उपस्थित थे।