रोटरी मंडलाध्यक्ष अनीश मलिक का दौरा 23 अप्रैल को

भौंरासा (मनोज शुक्ला)। रोटरी अंतरराष्ट्रीय मंडल 3040 के मंडलाध्यक्ष अनीश मलिक रोटरी क्लब भौंरासा नगर की आधिकारिक यात्रा पर 23 अप्रैल को नगर में आएंगे।
रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ. रूपसिंह नागर व सचिव किशोर वर्मा ने बताया, कि क्लब द्वारा आधिकारिक यात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 11:30 बजे पुलिस थाना प्रांगण में पौधारोपण के साथ होगा। सोनकच्छ एसडीओपी दीपा मांडवे का सम्मान व पक्षियों के लिए पानी के सकोरे वितरण कार्यक्रम दोपहर 12 बजे, रोटरी क्लब व प्रेस क्लब द्वारा छोटे हनुमान चौक पर पानी की प्याऊ का उद्घाटन व सकोरे वितरण, दोपहर 12:15 पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रोटरी क्लब द्वारा दी गई स्मार्ट टीवी का अवलोकन, 12:30 बजे रोटरी क्लब अध्यक्ष डॉ. नागर के क्लीनिक पर पानी की प्याऊ का उद्घाटन।
सकोरे वितरण के पश्चात 1:30 बजे डॉ. नागर के निवास पर रोटरी क्लब द्वारा वर्ष में आयोजित गतिविधियों का लेखा-जोखा उनके समक्ष रखा जाएगा। डॉ. नागर के निवास पर नगर के नागरिक, पत्रकार साथियों तथा रोटरी क्लब के सदस्यों द्वारा स्वागत किया जाएगा।



