• Wed. May 28th, 2025

    रुद्राक्ष शुक्ला व अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए शिवसेना ने दिया ज्ञापन

    ByNews Desk

    Apr 15, 2025
    shivsena dewas
    Share

    देवास। विगत दिनों मां चामुंडा टेकरी पर हुए घटनाक्रम के बाद से विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष के खिलाफ सोशल मीडिया से लेकर जमीन स्तर तक विरोध दिखाई दे रहा है। उक्त मामले को लेकर मंगलवार को शिवसेना का प्रतिनिधि मंडल पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा। एडिशनल एसपी जयवीर सिंह भदौरिया से मुलाकात की।

    शिवसेना जिलाध्यक्ष सुनील वर्मा ने बताया कि प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित शर्मा व संगठन के पदाधिकारी की उपस्थिति में ज्ञापन सौंपा और कहा कि रुद्राक्ष के साथ आए काफिले व लोगों के द्वारा माता टेकरी की पवित्रता को भंग करने का कार्य किया गया। शिवसेना, भाजपा का गठबंधन है, लेकिन भाजपा विधायक गोलू शुक्ला के पुत्र ने जो कृत्य किया वह बहुत गलत है। शिवसेना ने तत्काल गिरफ्तारी कर कार्रवाई करने की मांग की है। श्री वर्मा ने बताया कि माता टेकरी पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाए, जिससे आने वाले समय में ऐसी घटना ना हो। ज्ञापन के समय पर शिवसेना नेता सरवनसिंह बैस, लखन टिपानिया, बलवंत कुशवाहा आदि शिवसैनिक उपस्थित थे।