देवास। सांसद कार्यालय पर शनिवार को सांसद महेन्द्रसिंह सोलंकी द्वारा नशे के खिलाफ मुहिम के तहत एक बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्या लेकर उपस्थित हुए। लोगों से चर्चा करते हुए सांसद श्री सोलंकी ने सभी की समस्याएं जानी। देवास के एबी रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया के निकट खुली शराब दुकान को लेकर बड़ी संख्या में महिला, पुरुष और बच्चे शिकायत लेकर बैठक में उपस्थित हुए थे।
उन्होंने बताया, कि शराब व्यापारी द्वारा नियमों की अवहेलना करते हुए मंदिर के पास शराब की दुकान खोल ली है, जिससे हम रहवासियों का आना-जाना दुश्वार हो गया है।
सांसद सोलंकी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल कलेक्टर एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को फोन लगाकर समस्या का निराकरण शीघ्र करने के निर्देश दिए। उक्त जानकारी लोकसभा मीडिया प्रभारी शेखर कौशल ने दी।