• Sun. May 4th, 2025 12:52:28 PM

वक्फ संशोधन विधेयक 2025 और मुसलमान वक्फ (निरसन) विधेयक 2025 संसद से पास होने पर देवास सांसद को दी आमजनों ने बधाई

ByNews Desk

Apr 5, 2025
Dewas news
Share

देवास। वक्फ संशोधन विधेयक संसद के दोनों सदनों में पारित होने पर देवास-शाजापुर सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी के कार्यालय पर लोकसभा क्षेत्र के लोगों के द्वारा कार्यालय पहुंचकर पुष्पमाला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत कर खुशी मनाई और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया।

श्री सोलंकी ने कहा, कि वक्फ संपत्तियों का पारदर्शिता के साथ सही उपयोग नहीं होता था। संशोधित विधेयक से वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में पारदर्शिता आएगी।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रायसिंह सेंधव, पूर्व जिलाध्यक्ष नंदकिशोर पाटीदार, पूर्व देविप्रा अध्यक्ष राजेश यादव, शंभु अग्रवाल, महेश चौहान, पार्षद अजय तोमर, प्रवीण वर्मा, सोनू परमार, भूपेश ठाकुर, गोपाल खत्री, रितु सवनेर, निलेश वर्मा, भोजराज सिंह ठाकुर, नीरज चौहान, पंकज सोनी, शुभम चौहान, आशीष दवे, नमईश तिवारी, शरद कौशल, रवि साहू, बंटी मांगरोलिया, सानू सिंह, हरिसिंह ठाकुर, रवि सोनी, लक्ष्मीनारायण प्रजापति, संतोष वर्मा, कमल शर्मा, ईश्वर परासिया, एसके सोनी, काके पंजाबी, बेबू सेठ, कैलाश गुप्ता, हेमंत ठाकुर, रज्जू सूर्यवंशी सहित अन्य लोगों ने उपस्थित होकर सांसद श्री सोलंकी का स्वागत कर बधाई दी।