• Tue. Jul 22nd, 2025

    धूमधाम से निकली अखंड ज्योति कलश यात्रा

    ByNews Desk

    Apr 3, 2025
    Gayatri parivar
    Share

    ग्रामवासियों ने भक्ति भाव से किया पूजन, पंचकुंडीय महायज्ञ का आयोजन

    बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)। ग्राम गुवाड़ी में अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में अखंड ज्योति कलश यात्रा का आयोजन किया गया।

    यह यात्रा पं. श्रीराम शर्मा आचार्य एवं श्रीमती भगवती देवी शर्मा के सूक्ष्म संरक्षण में प्रज्वलित अखंड दीपक के जन्म शताब्दी वर्ष 2026 के पूर्व, संपूर्ण भारतवर्ष में राम राज्य लाने की कल्पना को मूर्त रूप देने के उद्देश्य से निकाली गई। इस यात्रा का उद्देश्य मनुष्य में देवत्व का उदय एवं धरती पर स्वर्ग का अवतरण लाने का संकल्प है।

    ग्रामवासियों ने उमंग और भक्ति भाव से किया स्वागत-
    ग्राम गुवाड़ी में यात्रा के आगमन पर ग्रामवासियों ने बड़े ही उत्साह एवं भक्ति भाव से अखंड ज्योति कलश का पूजन किया। इस दौरान पंचकुंडीय गायत्री महायज्ञ का भी आयोजन संपन्न हुआ। इस पावन आयोजन में समस्त ग्रामवासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

    इस आयोजन में गायत्री परिवार इंदौर के उप जोन प्रभारी श्रीकृष्ण शर्मा ने यात्रा के उद्देश्य एवं गायत्री परिवार के स्वरूप की जानकारी ग्रामीणों को दी। उन्होंने कहा, कि हमें अपने ग्राम गुवाड़ी को नशा मुक्त बनाना है, जिससे यह एक आदर्श ग्राम बन सके।

    इस आयोजन में प्रमुख रूप से सरपंच प्रतिनिधि गोविंद बैरागी, गजराज सिंह रावत एवं रमणक सिंह कासलीवाल का विशेष योगदान रहा। इसके अलावा संपूर्ण ग्रामवासियों ने आयोजन को सफल बनाने में सहयोग दिया। यज्ञ का संचालन सिरोलिया के मोहन विश्वकर्मा एवं विजय यादव ने विधिवत रूप से किया। रामप्रसाद खराड़िया ने आयोजन के सफल समापन पर सभी का आभार व्यक्त किया।

    आयोजन की जानकारी मीडिया प्रभारी मनीष गुप्ता ने साझा की। अखंड ज्योति कलश यात्रा ग्राम गुवाड़ी में भव्यता और आध्यात्मिकता के साथ संपन्न हुई।