गेहूं उपार्जन के पंजीयन की अंतिम तिथि 31 मार्च

– कलेक्टर ने जिले के किसान भाइयों से गेहूं उपार्जन के लिए पंजीयन करवाने का किया आग्रह
देवास। प्रदेश सहित जिले में गेहूं पंजीयन का कार्य जारी है। प्रदेश सहित जिले में पंजीयन कार्य 31 मार्च तक किया जाएगा। गेहूं उपार्जन पंजीयन के लिए 31 मार्च अंतिम तिथि है।
कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने जिले के किसान भाइयों से अनुरोध किया है कि, शासन की समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु अंतिम तिथि के पूर्व पंजीयन केन्द्रों पर पहुंचकर पंजीयन करवाएं।
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया, कि जिले में किसान भाइयों के निशुल्क पंजीयन के लिए 86 समिति स्तरीय पंजीयन केन्द्र एवं सशुल्क पंजीयन के लिए 351 पंजीयन केन्द्र (लोकसेवा केन्द्र- 09, एमपीऑनलाइन कियोस्क-53, कॉमन सर्विस-283, साईबर कैफे-05 एवं सुविधा केन्द्र-01) पर सशुल्क पंजीयन के लिए पंजीयन केन्द्र स्थापित किए गए हैं।
किसान भाई अपनी सुविधा अनुसार समिति स्तरीय अथवा घर बैठे स्वयं किसान एप, कियोस्क, ई-उपार्जन एप, एमपी ऑनलाइन, कॉमन सर्विस सेन्टर, लोकसेवा केन्द्र एवं सुविधा केन्द्रों पर अपना पंजीयन करा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि गेहूं उपार्जन के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 होने से पंजीयन हेतु दो दिन का ही समय शेष है। अत: किसान भाई गेहूं उपार्जन के लिए पंजीयन आज ही कराएं।
जिला आपूर्ति अधिकारी देवास ने बताया, कि शासन द्वारा रबी विपणन वर्ष 2025-26 में पंजीकृत किसानों से स्लॉट बुकिंग के आधार पर समर्थन मूल्य 2425 रूपये प्रति क्विंटल़ 175 रुपए प्रति क्विंटल बोनस कुल 2600 रुपए प्रति क्विंटल के मान से निर्धारित उपार्जन केन्द्रों पर गेंहू का उपार्जन 15 मार्च से प्रारंभ हो गया है, जो कि 5 मई 2025 तक किया जाएगा।



