देवास। जिले के ग्राम बड़ोदा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां शराब के नशे में पति ने पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर उसे मौत के घाट उतार दिया। वारदात को छिपाने के लिए आरोपी अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहा था, लेकिन पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई ने उसकी साजिश नाकाम कर दी। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार 25 मार्च को थाना सतवास पर शाम करीब 4 बजे सूचना प्राप्त हुई, कि थाना सतवास के ग्राम बड़ोदा में सचिन चौहान नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी रिंकी के साथ शराब के नशे में मारपीट की, जिससे उसकी मृत्यु हो गई व अंतिम संस्कार करने की तैयारी में है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद द्वारा आरोपी की जल्द गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।
जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सौम्या जैन के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कन्नौद आदित्य तिवारी के निर्देशन में थाना प्रभारी सतवास बीडी बीरा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। विशेष टीम तत्काल घटनास्थल पहुंची एवं आरोपी सचिन चौहान को मौके से गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध धारा 103 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर उपजेल कन्नौद दाखिल किया गया।
सराहनीय कार्य- थाना प्रभारी सतवास बीडी बीरा, उनि गौरव नगावत, प्रआर रवि राव जाधव,ओमप्रकाश पटेल, मप्रआर भानू गौर, आर सूरज चौहान, राजेंद्र राजपूत, लोकेन्द्र, सैनिक खुबीराम की सराहनीय भूमिका रही।