• Tue. Jul 15th, 2025

    माहेश्वरी महिला मंडल ने निकाला गणगौर का बाना

    ByNews Desk

    Mar 26, 2025
    Dewas news
    Share

     

    भौरासा (मनोज शुक्ला)। माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा 16 दिनों तक श्रद्धा और भक्ति के साथ सामूहिक गणगौर पूजन किया जा रहा है। इस दौरान महिलाओं ने ईश्वर गोरा शंकर (पार्वती और शिव) का पूजन कर परिवार की खुशहाली और अपने पति की लंबी उम्र की कामना की।

    मंगलवार को माहेश्वरी धर्मशाला से ढोल-नगाड़ों के साथ गणगौर का बाना निकाला गया। इस शोभायात्रा में माहेश्वरी समाज की महिलाओं ने पारंपरिक गणगौर गीत गाए और उत्साहपूर्वक भाग लिया। बाना माहेश्वरी धर्मशाला से प्रारंभ होकर बड़े हनुमान चौक, चौधरी मोहल्ला और श्रीराम गली से होते हुए वापस माहेश्वरी धर्मशाला पहुंचा।

    यात्रा का विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया गया, जिसमें बजाज साहब, इनानी जी, सारडा जी, झवर साहब और मुंदडा जी के यहां विशेष स्वागत हुआ। कार्यक्रम के अंत में प्रसादी वितरण किया गया। इस अवसर पर माहेश्वरी समाज की सभी महिलाएं बड़ी संख्या में शामिल रहीं।