• Tue. Jul 22nd, 2025

    ग्राम पंचायत सालमखेड़ी हुई टीबी मुक्त, विश्व क्षय रोग दिवस पर हुआ सम्मान

    ByNews Desk

    Mar 25, 2025
    Dewas news
    Share

     

    टोंकखुर्द (निर्भयसिंह कराड़ा)। विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर टोंकखुर्द जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत सालमखेड़ी को टीबी मुक्त ग्राम पंचायत घोषित किया गया।

    इस उपलब्धि के लिए ग्राम पंचायत को सम्मानित किया गया और उसे “टीबी मुक्त पुरस्कार प्रमाण पत्र” प्रदान किया गया।

    सम्मान समारोह जिला पंचायत कार्यालय भवन में आयोजित किया गया, जिसमें कलेक्टर ऋतुराज सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हिमांशु प्रजापति और भाजपा जिला अध्यक्ष रायसिंह सेंधव ने ग्राम पंचायत के सरपंच धीरजसिंह सेंधव का सम्मान करते हुए उनके प्रयासों की सराहना की।

    इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा भी अर्पित की गई, जिससे यह संदेश दिया गया कि स्वच्छता और स्वास्थ्य ही मजबूत समाज की नींव हैं।

    टीबी उन्मूलन में सालमखेड़ी की ऐतिहासिक पहल-
    ग्राम पंचायत सालमखेड़ी ने टीबी उन्मूलन अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाई, जिससे यह पंचायत टीबी मुक्त होने का गौरव प्राप्त करने वाली एक मिसाल बन गई।

    इस सफलता के पीछे ग्रामवासियों की जागरूकता, स्वास्थ्य अधिकारियों का सहयोग और स्वच्छता को लेकर किया गया सतत प्रयास प्रमुख कारण रहे।

    इस उपलब्धि से जिले की अन्य ग्राम पंचायतों को भी प्रेरणा मिलेगी, कि वे टीबी मुक्त समाज बनाने की दिशा में आगे बढ़ें और स्वस्थ भारत के निर्माण में योगदान दें।