देवास। श्री रामी गुजराती माली समाज द्वारा 30 मार्च से 5 अप्रैल तक स्थानीय श्री रामी गुजराती माली धर्मशाला चोपड़ा बड़ा बाजार में सात दिवसीय देवी पुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है।
कथा का वाचन व्यासपीठ से पं. अजय शास्त्री सिया वाले द्वारा किया जाएगा। कथा के पूर्व श्री रामी गुजराती माली राधा कृष्ण मंदिर बड़ा बाजार से बैंडबाजों के साथ कलश यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें सैकड़ों महिलाएं सिर पर कलश धारण कर शामिल होंगी। कथा प्रतिदिन दोपहर 2 से 5 बजे तक होगी।
आयोजक मंडल श्री रामी गुजराती माली समाज एवं मां अन्नपूर्णा सेवा समिति ने अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से कथा श्रवण कर धर्म लाभ लेने का आग्रह किया है।