– नाटक के माध्यम से कलाकार दिखाएंगे अपनी कला का हुनर
देवास। कलाव्योम फाउंडेशन द्वारा आयोजित अभिनय, पटकथा लेखन और फोटोग्राफी पर आधारित 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन समारोह 10 मार्च सोमवार को आयोजित होगा। यह कार्यक्रम प्रतिभा ग्लोबल स्कूल, देवास में दोपहर 3 बजे से प्रारंभ होगा।
कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों को अभिनय की बारीकियों, पटकथा लेखन के गुर और फोटोग्राफी के तकनीकी पहलुओं पर विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस 10 दिवसीय कार्यशाला में बड़ी संख्या में युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने हुनर को निखारने का प्रयास किया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. संध्या चौकसे (चेयरमैन, एलएनसीटी ग्रुप, इंदौर) होंगी, जो प्रतिभागियों को मार्गदर्शन और प्रेरणा प्रदान करेंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता पद्मश्री से सम्मानित लोक गायक कालूराम बामनिया करेंगे।
कलाव्योम फाउंडेशन के अध्यक्ष अशोक श्रीमाल ने बताया, कि इस कार्यशाला का उद्देश्य युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना और उन्हें कला के विभिन्न क्षेत्रों में दक्ष बनाना है। कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों ने अभिनय, पटकथा लेखन और फोटोग्राफी के क्षेत्र में गहन प्रशिक्षण प्राप्त किया।
कार्यक्रम में प्रशिक्षण लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे।
उन्होंने कहा, कि इस समारोह में कलाकार नाटक के माध्यम से कार्यशाला में सीखे अभिनय का हुनर भी दिखाएंगे। कला, साहित्य और फोटोग्राफी प्रेमियों के लिए यह एक विशेष अवसर होगा।
फाउंडेशन के सदस्यों ने कलाप्रेमियों से आग्रह किया है, कि वे अधिक से अधिक संख्या में आकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं।