विधायक डॉ. राजेश सोनकर रहे मुख्य अतिथि, व्यापारियों का किया सम्मान
भौंरासा (मनोज शुक्ला)। नगर में आयोजित 10 दिवसीय बाबा भंवरनाथजी महाराज मेले का भव्य समापन समारोह संपन्न हुआ।
इस अवसर पर सोनकच्छ विधायक डॉ. राजेश सोनकर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता सोनकच्छ मंडल अध्यक्ष ठा. राजेंद्र सिंह मोडरिया ने की।
समारोह में विशेष अतिथि नगर वसूली पटेल यशवंतसिंह राजपूत, बाबूलाल हेडा, भगवानसिंह खाती, हीरालाल माली, पूर्व मंडल अध्यक्ष आरामसिंह ठाकुर, रमेशचंद्र हेडा, भागीरथ ठाकुर, प्रमोद पालीवाल, अनिल चावड़ा, मांगीलाल पटेल, करण सिंह यादव कुलाला और कैलाश यादव कुलाला उपस्थित रहे।
रात्रि 9 बजे अतिथियों ने भौरासा नगर में पहुंचकर बाबा भंवरनाथ जी महाराज एवं भगवान मनकामेश्वर की पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की। इसके बाद मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
इन 10 दिनों के मेले में व्यापार करने वाले दुकानदारों को अतिथियों द्वारा बाबा भंवरनाथ जी महाराज का चित्र, प्रशस्ति पत्र, शील्ड एवं साफा पहनाकर सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में नगर परिषद अध्यक्ष संजय जोशी, उपाध्यक्ष जयसिंह राणा, पार्षद सचिन यादव, सुरेश मालवीय एवं अन्य पार्षदगण मौजूद रहे।
कार्यक्रम में कमल पटेल (सादीखेड़ा), अश्विन जायसवाल, नरेंद्र माली, राजेश लोधी, मुकेश कुमावत, शैलेंद्र ठाकुर, अर्जुन सेंधव, विनायक माली, मौसम माली, राहुल मुंदड़ा, नकुल अग्रवाल सहित भाजपा कार्यकर्ता, नगर पंचायत के पार्षद, अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।