स्वास्थ्य

अमलतास नर्सिंग कॉलेज द्वारा वृद्धजनों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

Share

देवास। अमलतास अस्पताल एवं अमलतास इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग कॉलेज के द्वारा रामाश्रय वृद्धाश्रम, मक्सी रोड बिलावलिया में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 30 वृद्धजनों की स्वास्थ्य जांच की गई।

इस दौरान अमलतास नर्सिंग कॉलेज, देवास के बीएससी नर्सिंग तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने मौके पर ही वृद्धजनों का ब्लड प्रेशर (BP) और शुगर टेस्ट किया। अमलतास अस्पताल के डॉ. दिव्यम मोदी द्वारा मरीजों का उपचार किया गया। शिविर के अंत में विद्यार्थियों द्वारा वृद्धजनों को फलाहार वितरित किया गया।

कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. संगीता तिवारी ने बताया, कि हमारे विद्यार्थियों और चिकित्सकों ने वृद्धजनों के स्वास्थ्य की जांच कर उनकी देखभाल में अपना योगदान दिया। यह प्रयास हमारे सामाजिक दायित्व को दर्शाता है और हमें ऐसे मानवीय कार्यों के लिए प्रेरित करता है।

इस सफल आयोजन में डॉ. मोहम्मद मोहसिन खान, राजेंद्र राठौर, शैलेंद्र नकुम और रिंकू गावडिया ने अहम भूमिका निभाई।

अमलतास सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के चेयरमैन मयंकसिंह भदौरिया ने बताया, कि अमलतास नर्सिंग कॉलेज का मुख्य उद्देश्य न केवल उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है, बल्कि समाज के जरूरतमंद वर्गों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना भी है। रामाश्रय वृद्धाश्रम में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर हमारे विद्यार्थियों के लिए एक सीखने का अवसर था, जिससे उन्होंने सेवा और संवेदनशीलता का महत्व समझा।

Amaltas hospital
Oplus_131072

Related Articles

Back to top button