देवास कॉरपोरेशन की खिलाड़ी अंजली पाटीदार ने जीता राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक

देवास। देवास कॉरपोरेशन एथलेटिक एसोसिएशन के कोच अनुपम टोप्पो ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्र स्तरीय विद्या भारती प्रतियोगिता का अयोजन कुरुक्षेत्र हरियाणा में 23 नवंबर तक किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में देवास जिले की कन्नौद तहसील ग्राम हथनोरी निवासी अंजली पिता शैलेंद्र पाटीदार ने 1500 मीटर दौड़ 5 मिनिट 10 सेकंड में पूरी कर स्वर्ण पदक जीता। अंजली के पिता शैलेंद्र पाटीदार किसान है। अंजली भोपाल में रहकर कोच एसके प्रसाद के मार्गदर्शन में रहकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। पूर्व में भी अंजली रायपुर में वेस्ट जोन नेशनल में कांस्य पदक जीत चुकी है। अंजली की सफलता पर खेल युवा कल्याण जिलाधिकारी हेमंत सुवीर, देवास कॉरपोरेशन के अध्यक्ष जितेंद्रसिंह गौड़,वसचिव मनोज सिंह, खेल विभाग के कोच रेनू सिंह, आशीष मसीह, अजय सिंह राठौड़ ने बधाई दी।



