सीएम कप एथलेटिक्स प्रतियोगिता में छाए देवास कॉरपोरेशन के खिलाड़ी

देवास। देवास कॉरपोरेशन एथलेटिक एसोसिएशन के कोच अनुपम टोप्पो ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय सीएम कप एथलेटिक प्रतियोगिता का अयोजन कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में किया गया। देवास ब्लॉक से 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के 250 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। पुरुष वर्ग की दौड़ के सभी स्वर्ण पदक देवास कॉरपोरेशन के खिलाड़ियों ने जीते। 100 मीटर दौड़ में दुर्गाप्रसाद सोनी प्रथम, 200 मीटर दौड़ में शुभमसिंह प्रथम, 400 मीटर दौड़ में हर्षित गौर प्रथम, 1000 मीटर दौड़ में कमल चौहान प्रथम स्थान पर रहे। इसके अतिरिक्त 100 मीटर बालिका वर्ग में अश्विनी कुमावत प्रथम, 200 मीटर में नेहा राजपूत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। रिपुंजयसिंह राठौड़ 200 मीटर में द्वितीय, जैद पठान लंबी कूद में द्वितीय, वैभव प्रसाद ऊंची कूद में द्वितीय स्थान पर रहे। सभी खिलाड़ियों को सीएसपी विवेकसिंह, खेल अधिकारी हेमंत सुवीर, पार्षद अनुपम टोप्पो ने पदक देकर सम्मानित किया। प्रथम स्थान प्राप्त खिलाड़ी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। खिलाड़ियों की सफलता पर देवास कॉरपोरेशन के अध्यक्ष जितेंद्रसिंह गौड़, सचिव मनोजसिंह, खेल विभाग कोच रेनू सिंह, सलीम शेख, जावेद पठान, अजयसिंह राठौड़, जया बघेल, पप्पी मास्कोले ने बधाई दी। आभार देवास ब्लॉक प्रभारी यूनुस खान ने माना।



