• Thu. Jul 17th, 2025

    अमलतास मेडिकल कॉलेज में सेंट्रल इंडिया ऑन्कोलॉजी कॉन्क्लेव 2025 का आयोजन 23 फरवरी को

    ByNews Desk

    Feb 22, 2025
    Amaltas hospital dewas
    Share

     

    देवास। अमलतास मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में दिनांक 23 फरवरी को सेंट्रल इंडिया ऑन्कोलॉजी कॉन्क्लेव 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में देश के अग्रणी ऑन्कोलॉजिस्ट, कैंसर सर्जन, चिकित्सा शोधकर्ता एवं हेल्थकेयर विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे। इस कॉन्क्लेव का मुख्य उद्देश्य कैंसर उपचार की नवीनतम तकनीकों, अनुसंधान और मरीजों की देखभाल पर विचार-विमर्श करना है।

    इस सम्मेलन में चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े प्रदेश के प्रमुख स्पॉन्सर्स भी भाग लेंगे, जो कैंसर उपचार और मेडिकल रिसर्च को बढ़ावा देने में अपना योगदान देंगे। इस अवसर पर विशेषज्ञ डॉक्टर, शोधकर्ता और हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स एक मंच पर आकर अपने अनुभव साझा करेंगे और उन्नत चिकित्सा पद्धतियों पर चर्चा करेंगे।

    सीएमई मान्यता प्राप्त कॉन्क्लेव-
    अमलतास मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया ने जानकारी देते हुए बताया, कि मध्यप्रदेश मेडिकल काउंसिल द्वारा इस कॉन्क्लेव को सीएमई मान्यता प्राप्त है। यह आयोजन चिकित्सा क्षेत्र में नवीनतम शोध एवं प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के साथ-साथ कैंसर उपचार के उन्नत तरीकों पर चर्चा करने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करेगा।

    यह सम्मेलन कैंसर उपचार और जागरूकता के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। अमलतास मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल इस आयोजन के माध्यम से कैंसर चिकित्सा के क्षेत्र में नवीनतम खोजों और बेहतरीन उपचार पद्धतियों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।