– प्रयागराज से देवास तक आस्था और परंपरा का संगम
देवास। नगर निगम ने एक ऐतिहासिक पहल करते हुए प्रयागराज महाकुंभ से संगम का पावन जल लाकर शहर की प्रमुख जल संरचनाओं क्षिप्रा नदी और नया राजानल तालाब में प्रवाहित किया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की मंशानुसार इस पवित्र जल को देवास की जलधाराओं से जोड़ने का कार्य किया गया, ताकि जो श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान नहीं कर पाए, वे भी इस पुण्य लाभ का अनुभव कर सकें।
विश्व के सबसे भव्य आयोजनों में से एक, प्रयागराज महाकुंभ के दौरान महापौर एवं उनके साथियों द्वारा वहां से मां गंगा, मां यमुना और मां सरस्वती के संगम का पावन जल कलश में भरकर लाया गया था। महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन, विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल ने स्थानीय होटल रामाश्रय पैराडाइज में आयोजित वायु प्रदूषण नियंत्रण कार्यशाला के अवसर पर मुख्य जलस्रोत क्षिप्रा नदी एवं नया राजानल तालाब में जल को प्रवाहित करने हेतु नगर निगम कार्यपालन यंत्री इंदुप्रभा भारती एवं सौरभ त्रिपाठी को कलश सौंपा गया।
नगर निगम की टीम ने इस पावन जल को क्षिप्रा डब्ल्यूटीपी (वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट) और राजानल तालाब में प्रवाहित किया। इस ऐतिहासिक कार्य का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि देवास के नागरिक भी अपने घरों में नलों के माध्यम से इस पावन जल से स्नान कर सकें और महाकुंभ के पुण्य स्नान का लाभ प्राप्त कर सकें
शहरवासियों के लिए सौभाग्य का अवसर-
महापौर श्रीमती अग्रवाल ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि महाकुंभ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि श्रद्धा, संस्कृति और परंपरा का महासंगम है। हमारे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की प्रेरणा से हम इस जल को देवास की जल संरचनाओं में प्रवाहित कर रहे हैं, ताकि जो श्रद्धालु प्रयागराज नहीं जा सके, वे भी पुण्य लाभ प्राप्त कर सकें। अब देवास के घर-घर में संगम का आशीर्वाद पहुंचेगा। यह हमारे लिए सौभाग्य और गर्व का विषय है।
देवास के लिए ऐतिहासिक क्षण-
विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल ने कहा कि यह पहल धार्मिक आस्था के साथ-साथ जल संरक्षण और सांस्कृतिक धरोहर को संजोने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस अवसर पर पार्षद राहुल दायमा, पार्षद प्रतिनिधि गोपाल खत्री, भाजपा नेता विपुल अग्रवाल, कैलाश दशोरे, नगर निगम उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया, सहायक यंत्री इंदुप्रभा भारती, सौरभ त्रिपाठी, दिनेश चौहान, विजय जाधव, दिलीप मालवीय, खुशवंत सिंह बघेल, राजेश कौशल, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी हरेंद्र सिंह ठाकुर, ओमप्रकाश पथरोड़, रवि गोयनार, स्वच्छ भारत मिशन से विश्वजीत सिंह, विशाल जोशी, विशाल जगताप आदि सहित वायु प्रदूषण नियंत्रण के पदाधिकारी उपस्थित रहे।