• Mon. Aug 18th, 2025

    आगरा-मुंबई राजमार्ग पर स्थित जियो पेट्रोल पंप पर लूट करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश

    ByNews Desk

    Feb 21, 2025
    Dewas crime news
    Share

     

    – एक ही दिन में दो अलग-अलग जिलों में की थी लूट

    – पुलिस ने करीब 500 सीसीटीवी कैमरों की जांच की

    – तीन अलग-अलग राज्यों में करीब 1500 किमी तक आरोपियों का पीछा किया, 4 आरोपी गिरफ्तार

    देवास। आगरा-मुंबई राजमार्ग पर स्थित जियो पेट्रोल पंप पर सनसनीखेज लूट की वारदात को अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश हो गया है। हाईवे पर हुई इस दुस्साहसिक लूट के बाद पुलिस ने सूझबूझ और आधुनिक तकनीक की मदद से आरोपियों को 1500 किलोमीटर तक पीछा कर गिरफ्तार किया। तीन राज्यों में फैली इस बड़ी कार्रवाई के दौरान करीब 500 सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई, जिसके बाद पुलिस को अहम सुराग मिले।

    आखिरकार, चार आरोपियों को धर दबोचने में सफलता मिली और लूट में इस्तेमाल की गई स्विफ्ट कार भी जब्त कर ली गई। पुलिस की इस शानदार कार्रवाई ने अपराधियों के हौसले पस्त कर दिए हैं।

    पत्रकार वार्ता में एसपी पुनीत गेहलोद ने जानकारी देते हुए बताया, कि 12 फरवरी की रात करीब 8:30 बजे फरियादी सुमीत पटेल ने थाना टोंकखुर्द को सूचना दी कि कलमा स्थित जियो पेट्रोल पंप पर कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने मास्क पहनकर पंप के केबिन में प्रवेश किया। आरोपियों ने कट्टा दिखाकर कर्मचारियों के साथ मारपीट की और नगदी लेकर मक्सी की ओर फरार हो गए।

    सूचना मिलते ही थाना प्रभारी टोंकखुर्द आलोक सोनी अपनी टीम के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और वहां का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया। मक्सी की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर सघन नाकाबंदी की गई। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना टोंकखुर्द में अपराध क्रमांक 51/2025, धारा 309(6) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

    घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोत ने अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीरसिंह भदौरिया के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सोनकच्छ दीपा मांडवे के निर्देशन में थाना प्रभारी टोंकखुर्द आलोक सोनी के नेतृत्व में छह विशेष टीमें गठित की गईं। इन टीमों ने तकनीकी, भौतिक और मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया।

    गिरफ्तार आरोपी-
    1. राकेश पिता नौरंगी बघेल (उम्र 34 वर्ष), निवासी सिकतरा, थाना एत्मादपुर, जिला आगरा, उप्र।
    2. जग्गा उर्फ जगदीश पिता रामनाथ निशाद (उम्र 28 वर्ष), निवासी छोटा सुरैरा मुस्तकिल, थाना एत्मादपुर, जिला आगरा।
    3. बागेश कुमार पिता श्यामसिंह बघेल (उम्र 19 वर्ष), निवासी नगला गंगाराम, थाना एत्मादपुर, जिला आगरा, उत्तर प्रदेश।
    4. कान्हा उर्फ कन्हैया पिता संतोष कुमार यादव (उम्र 21 वर्ष), निवासी छिरवाई, थाना एत्मादपुर, जिला आगरा, उत्तर प्रदेश।

    बरामद संपत्ति-
    घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 5 लाख रुपये है।

    सराहनीय कार्य-
    इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी टोंकखुर्द आलोक सोनी, उपनिरीक्षक हिमांशु पांडेय, उपनिरीक्षक राकेश चौहान, प्रआर सुनील रावत, राजेश लुवानिया, राजेश करोदिया, कमल कुशवाह, अनिल मकवाना, धर्मवीर, आरक्षक शंकर पटेल, लखन गेहलोत, योगेश पटेल, अरविंद नवरंग, राजेश परमार, धर्मेंद्र प्रजापति तथा सायबर सेल टीम के प्रआर सचिन चौहान और शिवप्रताप सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।