क्राइम

पटाखे जैसी गूंजती बुलेट पर पुलिस की सख्त कार्रवाई

Share

 

देवास। सड़क पर तेज आवाज में गूंजने वाली मॉडिफाइड बुलेट पर पुलिस का सख्त रुख जारी है। जिले में ध्वनि प्रदूषण को लेकर पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोद के निर्देशानुसार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में खातेगांव थाना पुलिस ने पटाखे जैसी आवाज करने वाली एक बुलेट पर कार्रवाई की।

क्या था मामला-
थाना प्रभारी विक्रांत झांझोट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान बुलेट (MP41 NE 9444) को रोका। जांच में पाया गया, कि इसमें मॉडिफाइड साइलेंसर लगाया गया था, जिससे पटाखे जैसी तेज आवाज आ रही थी। यह ध्वनि प्रदूषण नियमों का उल्लंघन था, जिसके चलते पुलिस ने मौके पर ही साइलेंसर जब्त कर लिया और चालक पर 1,000 रुपए का चालान काट दिया गया।

करेंगे चालानी कार्रवाई-
पुलिस ने साफ कर दिया है, कि सड़क पर पटाखे की आवाज में बुलेट दौड़ाने वालों पर अब सख्त कार्रवाई होगी। अगर कोई भी व्यक्ति मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर ध्वनि प्रदूषण फैलाता है, तो उसके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 120/190(2) के तहत चालानी कार्रवाई की जाएगी।

इस कार्रवाई में इनका रहा योगदान-
इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी विक्रांत झांझोट, प्रआर जितेंद्र सिंह तोमर और आरक्षक श्याम उपाध्याय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button