डायल 100 पुलिस टीम की तत्परता से बची युवक की जान

देवास। 10 फरवरी को थाना औद्योगिक क्षेत्र देवास की डायल 100 पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही कर एक युवक की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
जिला पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोद द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों और पुलिसकर्मियों को प्रत्येक घटना पर गंभीरता और संवेदनशीलता से कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में थाना औद्योगिक क्षेत्र का डायल 100 को एक सूचना प्राप्त हुई, जिसमें कॉलर आरती ने सूचना दी कि उसके पति सोहन ने जहरीला पदार्थ सेवन कर लिया है। सूचना मिलते ही डायल 100 में तैनात सउनि सुनील इक्का एवं पायलट ने तत्परता दिखाते हुए जय अंबेडकर नगर देवास पहुंचकर सोहन को तत्काल एमजीएच अस्पताल देवास में भर्ती कराया, जहां युवक को समय पर इलाज मिलने से उसकी जान बचाई जा सकी।
सराहनीय कार्य- उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र शशिकांत चौरसिया, सउनि सुनील इक्का एवं पायलट की सराहनीय भूमिका रही।



