-बिजली कंपनी के एमडी श्री सिंह ने की चार विभाग के कार्यों की समीक्षा
इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) अनूप कुमार सिंह ने मंगलवार को कंपनी के वाणिज्य विभाग, मीटर परीक्षण विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, स्मार्ट मीटर विभाग से संबंद्ध कर्मचारियों व अधिकारियों की मीटिंग ली।
प्रबंध निदेशक ने स्पष्ट किया कि सूचना प्रौद्योगिकी विभाग बिजली उपभोक्ता की तत्परता से मदद करें व उपभोक्ता को अधिकाधिक सुविधाएं समय पर मिले। श्री सिंह ने त्रुटिरहित बिल बनने और समय पर बिल उचित माध्यम से मिलने पर जोर दिया। उन्होंने स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं की संतुष्टि के लिए और ज्यादा सक्रियता से रहने के निर्देश दिए। निम्न दाब उपभोक्ता व उच्च दाब उपभोक्ताओं की मीटरीकरण प्रणाली के साथ ही टाइम आफ द डे (टीओडी) से संबंधित प्रजेंटेशन भी प्रबंध निदेशक श्री सिंह ने देखे।
इस अवसर पर मुख्य अभियंता रवि मिश्रा, अतिरिक्त मुख्य अभियंता सुषमा गंगराड़े, अधीक्षण अभियंता सुधीर आचार्य, अंतिम जैन, सुनील पाटौदी, कीर्ति सिंह आदि ने भी प्रबंध निदेशक श्री सिंह को अपनी-अपनी शाखाओं व विभागों से संबंधित जानकारी प्रस्तुत की।