राजनीति

1 फरवरी से शुरू हो रही मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में इस बार भी देवास का नाम नहीं- कांग्रेस

Share

Mukhymantri tirth darshan yojana

देवास। 1 फरवरी से प्रदेश में फिर से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना शुरू की जा रही है। इसके तहत 1 फरवरी को पहली ट्रेन जबलपुर से शिर्डी के लिए जाएगी। साथ ही उमरिया से भी शिर्डी के लिए एक ट्रेन रवाना होगी। ट्रेन में 279 दर्शनार्थी उमरिया से जाएंगे, कटनी से 200 यात्री, जबलपुर से 300 यात्री दर्शन के लिए रवाना होंगे। इसके साथ ही फरवरी में अन्य जिले के यात्रियों के लिए भी ट्रेन रवाना होगी।

शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी व कार्यकारी अध्यक्ष प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने बताया कि 2024 में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का जो शेड्यूल जारी हुआ था, उसमें भी पूरे वर्ष देवास सहित पूरे जिले को उस शेड्यूल में शामिल नहीं किया गया था। जिले का या शहर का कोई भी बुजुर्ग किसी भी तीर्थ में दर्शन के लिए नहीं पहुंच पाए। उस समय भी हमने अनुरोध किया था, कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के शेड्यूल में देवास और देवास जिले को शामिल किया जाए, लेकिन हमारे अनुरोध को स्वीकार नहीं किया गया। भारतीय जनता पार्टी के किसी भी निर्वाचित जनप्रतिनिधि ने भी इस ओर ध्यान दिया कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का लाभ देवास एवं देवास जिले के बुजुर्गों को मिलना चाहिए। इस दिशा में उन्होंने कोई प्रयास ही नहीं किए।

कांग्रेस की मांग है, कि अभी 2025 को लेकर मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का कार्यक्रम आगे और बनाया जाएगा, उसमें देवास एवं देवास जिले को शामिल किया जाए। वहीं देवास एवं जिले के लिए सीट भी आरक्षित की जाए, जिससे जिले के बुजुर्गों को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का लाभ मिल सके। वहीं क्षेत्र के विधायक एवं सांसद से भी अनुरोध है कि इस संदर्भ में वे आवश्यक कदम उठाए एवं संबंधित विभाग को निर्देशित करें कि उक्त योजना का लाभ देवास एवं देवास जिले के बुजुर्गों को दिलवाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button