देवास। सिटी कॉन्वेंट स्कूल के तत्वावधान में आयोजित अंडर-19 कबड्डी टूर्नामेंट का समापन हुआ, जिसमें जिलेभर से आई 28 टीमों ने अपनी ताकत और कौशल का प्रदर्शन किया।
इस टूर्नामेंट में कड़े मुकाबले के बीच टीम कलमा ने अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान एबेनेज़र स्कूल की कबड्डी टीम ने हासिल किया, जबकि तृतीय स्थान बजरंग क्लब के हिस्से आया।
कार्यक्रम का शुभारंभ और पुरस्कार वितरण समारोह स्कूल के डायरेक्टर अजीज मोहम्मद कुरैशी, प्रधानाचार्य प्रतिभा जैन, और उप-प्रधानाचार्य शैलजा पिल्लई की उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर स्टाफ सदस्य हर्षित गौर, डोरिस मैरी, एंथनी दास, क्षितेंद्र सिंह, अनिता बाइस, अनिता आचार्य, संस्कार वारे और हर्षल व्यास भी उपस्थित रहे।
टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों ने न केवल अपनी शारीरिक क्षमता का प्रदर्शन किया, बल्कि टीम भावना और खेल की रणनीतियों का बेहतरीन उदाहरण पेश किया। इस आयोजन ने युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक शानदार मंच प्रदान किया। पूरे आयोजन के दौरान दर्शकों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और रोमांचक मुकाबलों का आनंद लिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के हेड बॉय हिमांशु रजावत, हाउस कैप्टन चेतन भाटी, अक्षत जोशी, और मोहित चावड़ा ने अहम भूमिका निभाई।
सिटी कॉन्वेंट स्कूल के डायरेक्टर अजीज मोहम्मद कुरैशी ने बताया, कि इस टूर्नामेंट का उद्देश्य युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ाना और उन्हें अनुशासन तथा मेहनत का महत्व समझाना था। उन्होंने विजेता टीमों को बधाई देते हुए कहा, कि खेलों में मिली सीख जीवन में सफलता की ओर प्रेरित करती है।