– ऑपरेशन प्रहार के तहत देवास पुलिस की कार्रवाई
देवास dewas। पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद के द्वारा संगठित अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु सम्पूर्ण जिले में ऑपरेशन प्रहार प्रारंभ किया गया है। इसके अंतर्गत अवैध शराब संबंधी अपराध में संलिप्त बदमाशों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में थाना प्रभारी सिविल लाइन दीपक यादव को मुखबिर द्वारा चाणक्यपुरी मल्टी मेंढकी रोड तरफ से देवास शहर की ओर एक सफेद रंग के जुपीटर वाहन क्रमांक MP41ZE9205 से अवैध शराब परिवहन की सूचना प्राप्त हुई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीरसिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक देवास दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी सिविल लाइन दीपक यादव के नेतृत्व में थाना सिविल लाइन पुलिस टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताये गये संदिग्ध दो पहिया वाहन को रोककर पूछताछ की गई।
पूछताछ में वाहन चालक ने अपना नाम शंकर पिता हुकुमसिंह निमोले उम्र 23 साल निवासी संत रविदास नगर थाना बैंक नोट प्रेस बताया। वाहन की चैकिंग करने पर उसके बूट स्पेस में एक बोरे के अन्दर 300 क्वार्टर देशी मदिरा प्लेन के क्वार्टर मात्रा 54 लीटर कीमत 21000 रुपये को जब्त कर आरोपी शंकर सिंह निमोले को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना सिविल लाइन में धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उल्लेखनीय है, कि देवास पुलिस द्वारा ऑपरेशन प्रहार के तहत 1 नवम्बर से आज तक 5,89,675 रुपये की कुल 1633 लीटर अवैध शराब, 4 चार पहिया वाहन कीमत 17,00,000 रुपये एवं 1 दो पहिया वाहन कीमत 80,000 रुपये जब्त किये गए। पुलिस कप्तान द्वारा उक्त उल्लेखनीय उपलब्धि पर थाना प्रभारी एवं टीम को शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
Leave a Reply