मध्यप्रदेश सॉफ्ट टेनिस टीम का शानदार प्रदर्शन

Posted by

Share

dewas news

  • 68वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में हुए रोमांचक मुकाबले

देवास। 68वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के प्रारंभिक मुकाबले पायोनियर पब्लिक स्कूल मुखर्जीनगर एवं पुलिस लाइन टेनिस ग्राउंड पर खेले जा रहे हैं।

सॉफ्ट टेनिस स्पर्धा के परिणाम- बालक 14 वर्ष में पहले सेमीफाइनल में महाराष्ट्र ने पंजाब को 2-1 से पराजित किया। दूसरे सेमीफाइनल में मध्यप्रदेश ने गुजरात को 2-0 से पराजित किया। बालिका 14 वर्ष सेमीफाइनल में गुजरात ने छत्तीसगढ़ को 2-0 से पराजित किया। दूसरे सेमीफाइनल में सीबीएसई ने बिहार को 2-0 से पराजित किया । बालक 17 वर्ष में पहले सेमीफाइनल में मध्यप्रदेश ने महाराष्ट्र को 2-0 से पराजित किया। तमिलनाडु गुजरात को 2-1 से पराजित किया। 17 वर्ष बालिका के प्रथम सेमीफाइनल में महाराष्ट्र में सीबीएसई वेलफेयर को 2-0 से पराजित किया। दूसरे सेमीफाइनल में छत्तीसगढ़ ने मध्यप्रदेश को 2-0 से पराजित किया। बालक 19 वर्ष में पहला सेमीफाइनल सीबीएसई और गुजरात के बीच हुआ। दूसरा मध्यप्रदेश से महाराष्ट्र के बीच हुआ।

soft tennis

प्रतियोगिता संयोजक विश्वामित्र अवार्डी सुदेश सांगते ने बताया, कि आज खेले गए मुकाबलों में खिलाड़ियों से परिचय रामजी, कैलाश चंद्रावत, अजय गुप्ता एवं मध्यप्रदेश सॉफ्ट टेनिस की उपाध्यक्ष डॉ. समीर नईम ने प्राप्त किया। इस अवसर पर महेश सोनी, सरिता मालवीय, प्रवीण सांगते, सुनील चौधरी, संगीता चौहान आदि उपस्थित थे। सॉफ्ट टेनिस के ऑफिशल्स रमेश कुमार सिंह, अरविंद किशोर, रोशन कुमार, होशियार सिंह, अभिषेक परिहार थे।

soft tennis

ताइक्वांडो के परिणाम- अंडर 59 किलोग्राम के अंतर्गत कृष्ण गुप्ता प्रथम, अमन मुंडा द्वितीय रहे। अंडर 63 किलोग्राम के अंतर्गत भवानी सिंह प्रथम रहे तथा विषमाल मकवाना द्वितीय रहे। इसी प्रकार बालिका वर्ग में 40 किलोग्राम के अंतर्गत संजना कुमारी प्रथम तथा टीना द्वितीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *