कन्नौद पुलिस ने नाबालिग बालिका को कुएं में कूदकर आत्महत्या करने से बचाया

Posted by

Share

Dewas crime news

देवास। थाना कन्नौद पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम डोकाकुई में एक नाबालिग बालिका खेत पर बने कुएं की पाल पर बैठकर आत्महत्या करने का प्रयास कर रही है। जब भी कोई व्यक्ति उसे बचाने की कोशिश करता है तो वह कुंए में कूदने का प्रयास करती थी।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कन्नौद तहजीब काजी मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे। महिला आर मुस्कान चौहान के माध्यम से बालिका से निरन्तर संवाद कर बातचीत के दौरान मौके का फायदा उठाकर पुलिस टीम ने बालिका को कुएं की पाल से सुरक्षित उतारकर पुलिस टीम द्वारा बालिका को उचित समझाईश दी गई। नाबालिग बालिका की मां की शिकायत पर उसे बहलाने-फुसलाने और उसकी मां के साथ गाली-गलौज व मारपीट करने वाले आरोपियों संतोष पिता हरनाम, वितोष पिता हरनाम और लता पति हरनाम निवासी ग्राम डोकाकुई के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

सराहनीय कार्य- थाना प्रभारी कन्नौद तहजीब काजी, उनि दीपक भोंडे, आर निकेतन परमार, आर शैलेन्द्र करमोदिया एवं मआर मुस्कान चौहान की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *