– मैदान में लगेगी बड़ी एलईडी, रामलीला का मंचन व आतिशबाजी होगी आकर्षण का केन्द्र
देवास। विजयादशमी के एक दिन बाद बासी दशहरा पर हिन्दू उत्सव समिति द्वारा रावण का पुतला दहन पुलिस लाइन ग्राउंड पर किया जाएगा। समिति अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिंह बैस ने बताया कि 6 अक्टूबर को पुलिस लाइन ग्राउंड पर अनोखे रावण दहन का दृश्य शहरवासियों को देखने को मिलेगा। रावण दहन के पूर्व रंगारंग आतिशबाजी के साथ रामलीला का मंचन होगा। इसमें राम, लक्ष्मण, सीता व हनुमानजी की झांकी आकर्षण का केंद्र रहेगी। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक गायत्री राजे पवार, महाराज विक्रमसिंह पवार होंगे। रात्रि 8 बजे प्रारंभ होने वाले आयोजन में 51 फीट रावण के साथ 40 फीट के कुंभकरण व मेघनाथ का पुतला भी जलाया जाएगा। समिति द्वारा होने वाले इस आयोजन में हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ती है, जिनकी सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए महिला व बच्चों के लिए बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी, जिससे हर कोई लुफ्त उठा सकेगा। समिति द्वारा इस भव्य आयोजन की तैयारी जोरों पर की जा रही है। रावण, कुंभकरण एवं मेघनाथ के पुतलों का निर्माण भोपाल के कलाकारों ने किया है। आयोजन समिति के गुरुदत्त शर्मा ने बताया कि समिति 21 सालों से इस प्रकार का आयोजन कर रही है। आयोजन समिति ने शहरवासियों से उत्सव में शामिल होने की अपील की है।
रामाश्रय परिसर में विशाल रावण दहन
धर्म, जनसेवा व सामाजिकता की त्रिवेणी रामाश्रय परिसर मक्सी रोड़, बिलावली में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी विशाल रावण दहन के साथ विजयादशमी पर्व मनाया जाएगा। असत्य पर सत्य की विजय का पर्व विजयादशमी (दशहरा) पर 5 अक्टूबर को रात्रि 8 बजे प्रभु श्रीरामजी की महाआरती के पश्चात रंगारंग आतिशबाजी के साथ असत्य के प्रतीक रावण के 55 फीट ऊंचे पुतले का दहन किया जाएगा। धर्मप्रेमी जनता से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील रामाश्रय ट्रस्ट के संस्थापक रमेश कुमार जीतमल अग्रवाल ने की है।
Leave a Reply