- हम क्षेत्र के दादा हैं, दुकान चलानी है तो हफ्ता देना होगा कहकर धमकाते हुए मारपीट की थी
देवास। थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने दुकान चलाने पर हफ्ता वसूली करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये अपने आप को क्षेत्र का दादा कहकर दुकान चलाने वालों को डरा-धमकाकर वसूली करते थे।
31 अक्टूबर को फरियादी ममता पति अर्जुन ठाकुर उम्र 43 वर्ष निवासी विकास नगर ने थाना औद्योगिक क्षेत्र में शिकायत दर्ज कराई, कि विकासनगर नाले के पास पंकज उर्फ अट्टू शिंदे, विनय धोलपुरिया, सुमित सरवन और अभिषेक सावंले निवासी विकासनगर ने उन्हें धमकी दी कि हम यहां के दादा हैं, दुकान चलानी है तो रुपए देने पड़ेंगे। रुपए न देने पर आरोपियों ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया, मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी, जिससे फरियादी को चोटें आईं। फरियादी की शिकायत पर थाना औद्योगिक क्षेत्र में धारा 296,115(2),351(3),119(1), 3(5) BNS में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु सख्त निर्देश दिए गए थे। अतिरक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीरसिंह भदौरिया के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम ने कार्रवाई करते हुए 21 नवंबर को मुख्य आरोपी पंकज उर्फ अट्टू पिता अनिल कुमार शिंदे उम्र 19 वर्ष और विनय उर्फ गोलू पिता राजकुमार धोलपुरिया उम्र 18 वर्ष निवासी विकासनगर देवास को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
सराहनीय कार्य- थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र शशिकांत चौरसिया, सहायक उप निरीक्षक परवेज खान, प्रआर तेजसिंह, आर नरेंद्र, लक्की एवं संदीप की सराहनीय भूमिका रही।
Leave a Reply