– तीन मोटरसाइकिल सहित नगदी बरामद
देवास। पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोत के निर्देशानुसार थाना उदयनगर क्षेत्र में चोरी और लूट के मामलों में कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी सहित लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को पकड़ने में सफलता हासिल की है।
अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आकाश भूरिया, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागली सृष्टि भार्गव व थाना प्रभारी उदयनगर बीडी बीरा को विशेष निर्देश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार 7 नवंबर को संजू पिता गणपत उम्र 24 वर्ष निवासी मगरादेह ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी मोटरसाइकिल घर के सामने से चोरी हो गई। थाना उदयनगर में मामला दर्ज किया गया।
तकनीकी साक्ष्य एवं सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी अजय पिता ज्ञान सिंह उम्र 22 वर्ष एवं रोशन पिता भगवान सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी रामपुर को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने मगरादेह से मोटरसाइकिल, उदयनगर से एक अन्य मोटरसाइकिल और सहयोगितागंज थाना क्षेत्र की एक एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल की चोरी करना स्वीकार किया।
इसके अलावा उन्होंने दो महीने पूर्व पुंजापुरा-उदयनगर रोड पर ऐश्वर्या ढाबा के पास एक सहायता समूह से मोबाइल, लैपटॉप एवं नगद 60 हजार रुपए लूटने की बात भी कबूल की। गिरफ्तार आरोपियों से कुल 1,64,000 रुपए मूल्य की संपत्ति, जिसमें 14,000 रुपये नगद और तीन मोटरसाइकिलें शामिल हैं।
सराहनीय कार्य- निरीक्षक बीडी बीरा (थाना प्रभारी, उदयनगर), उप निरीक्षक नरेंद्र अमकरे, राकेश कुमार सिंह, प्रधान आरक्षक प्रमोद मेहना, आरक्षक इंद्रजीत दांगी, आरक्षक मुकेश रावत, आरक्षक दीपक पटेल, और आरक्षक अरुण गौर का सराहनीय योगदान रहा।
Leave a Reply