मौलाना आजाद जयंती पर कई प्रतिभाएं होंगी सम्मानित, मोटिवेशनल कार्यक्रम भी होगा

Posted by

Share

molana azad

देवास। इनोवेटिव स्कूल परिसर में 11 नवंबर को सुबह 10 बजे मौलाना अबुल कलाम आजाद जयंती पर एक दिवसीय शिक्षा सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर कई प्रतिभाएं सम्मानित होंगी।

सैयद मकसूद अली ने जानकारी देते हुए बताया, कि विधायक गायत्री राजे पवार, पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा, मध्यप्रदेश मदरसा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष प्रो. हलीम खान, पूर्व सभापति अंसार अहमद हाथीवाले के मार्गदर्शन में होने वाले कार्यक्रम में मुख्य वक्ता बेंगलुरु से अमीन ए मुदस्सर (राष्ट्रीय काउंसलर एवं मोटिवेशनल स्पीकर) होंगे। विशेष अतिथि भोपाल विधायक आरिफ मसूद रहेंगे। अध्यक्षता मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड अध्यक्ष सनवर पटेल करेंगे। इस अवसर पर एनआईसीटी के मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश हाजेला, अशासकीय शिक्षण संस्था के अध्यक्ष राजेश खत्री, शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी, एमके न्यूज नई दिल्ली के ब्यूरो चीफ डॉ. अनवर खान, पेंचक सिलाट की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी लक्ष्मी मालवीय और अशासकीय शिक्षण संस्था सचिव दिनेश मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *