क्राइम

सूने घर का ताला तोड़कर चोरी करने वाली गैंग गिरफ्तार

Share

dewas crime news

– देवास पुलिस को मिली सफलता, चोरी गए माल को किया बरामद

देवास। पिछले दिनों ग्राम पीपरी में सूने घर का ताला तोड़कर नगदी व गहनों की चोरी करने वाली गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इनके पास से चोरी किए हुए माल की जब्ती पुलिस ने की है।

पुलिस के अनुसार थाना उदयनगर के ग्राम पीपरी में फरियादी सागर पिता उमराव सिंह जाटव ओंकारेश्वर दर्शन के लिए गए थे। इस दौरान चोरों ने फरियादी के घर का ताला तोड़कर नगदी और गहने चुरा लिए। इस घटना की रिपोर्ट पर थाना उदयनगर में धारा 331(3), 305(ए) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई।

पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आकाश भूरिया एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागली श्रृष्टि भार्गव के मार्गदर्शन में मामले की विवेचना शुरू की गई। घटना के समय फरियादी सागर जाटव के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में ग्राम पीपरी का रहने वाला अजय उर्फ जोजो घर में घुसता दिखाई दिया। संदेही अजय उर्फ जोजो पिता मांगीलाल को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि सागर जाटव का ड्राइवर संतोष कोली को उनके ओंकारेश्वर किसी कार्य से गए थे।

अजय उर्फ जोजो और उसके साथी संतोष मुजाल्दे व जगतसिंह पंवार ने सागर जाटव के सूने घर का ताला तोड़कर नगदी और गहनों की चोरी की। चोरी की इस घटना के 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गए रुपए और अन्य सामग्री बरामद की गई।

गिरफ्तार आरोपी –  अजय उर्फ जोजो पिता मांगीलाल, उम्र 26 वर्ष, निवासी पीपरी, जगतसिंह पिता बर्मा पंवार, उम्र 23 वर्ष, निवासी ग्राम पीपरी, संतोष पिता जगदीश मुझाल्दे, उम्र 24 वर्ष, निवासी भट्टा मोहल्ला पीपरी।

सराहनीय कार्य-  थाना प्रभारी उदयनगर बीडी बीरा, उनि नरेंद्र अम्करे, राकेश कुमार सिंह, सउनि संजय निगम, आर. इन्द्रजीत दांगी, अरुण गौर, शंकर सोलंकी एवं मुकेश रावत का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button