- 2100 किलो सोयाबीन सहित घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर और पिकअप वाहन जब्त, 4 आरोपी गिरफ्तार
- पुलिस की सख्ती के चलते आदतन जुआरी नहीं कर पा रहा था अवैध गतिविधियां, इसलिए अपने ही दोस्त के यहां कर दी चोरी
देवास। पुलिस की सख्ती के चलते शहर में व जिले में अवैध गतिविधियों पर रोक लगी है। एक अादतन जुआरी भी अपनी गतिविधियाें को संचालित नहीं कर पा रहा था। जब उसके पास अवैध रूप से कमाई का कोई साधन नहीं बचा तो उसने अपने ही दोस्त के गोदाम से लाखों रुपए की सोयाबीन चुरा ली। पुलिस ने चोरी की सूचना मिलते ही चोरों पर शिकंजा कसा और 24 घंटे में ही उन्हें माल सहित गिरफ्तार कर लिया।
सोमवार की दरमियानी रात ग्राम नेवरी के समीप खेत में बने गोदाम से लाखों रुपए कीमत की सोयाबीन चोरी की शिकायत फरियादी लाेकेश पाटीदार ने की थी। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी हर्ष चौधरी ने फोर्स के साथ घटनास्थल पहुंचकर घटनास्थल का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया।
अज्ञात आरोपी के विरूद्व थाना हाटपीपल्या में धारा 331(4),305(ए) बीएनएस का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आकाश भूरिया एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागली श्रृष्टि भार्गव के निर्देशन में विशेष टीम का गठन किया गया।
गठित टीम के द्वारा घटनास्थल एवं आसपास के सीसीटीवी फुटेज, संस्थानों एवं हाईवे पर स्थित ढाबे पर लगे लगभग 50 से अधिक CCTV फुटेज खंगाले एवं तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किए गए। प्रकरण की विवेचना के दौरान विशेष टीम द्वारा CCTV फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर संदिग्ध पिकअप वाहन की पहचान की गई, जिससे चोरी के मास्टरमाइंड अजय पिता शोभाराम जाट का पता चला। पुलिस ने अजय को पकड़ा तो उसने स्वीकार किया कि, देवास क्षेत्र में पुलिस की सट्टे पर निरंतर कार्रवाई होने से उसका कमाई का कोई अन्य साधन नहीं बच सका तो टीम सहित अपने ही दोस्त लोकेश के गोदाम से लाखों की सोयाबीन की चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
जब्तशुदा सामग्री- एक ट्रैक्टर-ट्रॉली, एक पिकअप वाहन, लगभग 2100 किलो सोयबीन कीमत लगभग 10 लाख रुपए का माल जब्त किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम-
– अजय पिता शोभाराम जाट, उम्र 28 साल, निवासी ग्राम नेवरी, हाटपीपल्या, देवास।
– अजय पिता संतोष जाट, उम्र 26 साल, निवासी ग्राम नेवरी, थाना हाटपीपल्या, देवास।
– अयाज उर्फ मोनू पिता रुवाब उर्फ कल्ला खान, उम्र 21 साल, निवासी ग्राम नेवरी हाटपीपल्या देवास।
– कृष्णपाल उर्फ छोटू पिता जयपाल सिंह दरबार, उम्र- 25 साल, निवासी ग्राम नेवरी, हाटपीपल्या देवास।
सराहनीय कार्य- थाना प्रभारी हाटपीपल्या अभिनव शुक्ला, चौकी प्रभारी नेवरी उप निरीक्षक हर्ष चौधरी, प्रधान आरक्षक मनोज शर्मा, पूजा, आरक्षक दीपक, यशवंत, सैनिक सागर, पंकज, जितेंद्र, महेश, रमेश व सायबर सेल टीम प्रधान आरक्षक शिवप्रताप सिंह सेंगर, सचिन चौहान की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को 5000 रुपए के इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा भी की गई है।
Leave a Reply