शादी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म करने व बालिका से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी गिरफ्तार

Posted by

Share

dewas crime news

  • देवास पुलिस ने महिला संबंधी अपराधों का 24 घंटे में किया निराकरण

देवास। पुलिस ने महिला संबंधी अपराधों का 24 घंटे में ही निराकरण किया है। बालिका से छेड़छाड़ एवं महिला को शादी का झांसा देकर अपराध करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

पुलिस के अनुसार 3 नवंबर को एक पीड़िता ने थाना कांटाफोड़ में आकर सूचित किया कि मेहदूल निवासी 20 वर्षीय समीर पिता शौकत खान ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। जब पीड़िता ने शादी के लिए कहा, तो आरोपी ने इंकार कर दिया। आरोपी ने उसे धोखे में रखकर दुष्कर्म किया और बाद में शादी से इंकार कर दिया। इस पर थाना कांटाफोड़ में धारा 69, 351(3) बीएनएस, 3(2)(V), 3(2)(va) एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष टीम का गठन कर आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर विशेष न्यायालय जिला देवास के समक्ष पेश किया गया।

एक अन्य मामले में 4 नवंबर को एक नाबालिग बालिका ने अपने परिजनों के साथ थाना खातेगांव में आवेदन प्रस्तुत किया। उसने बताया कि भटासा निवासी 26 वर्षीय अमन पिता रेवाशंकर बिश्नोई पिछले चार महीनों से उसे परेशान कर रहा है। जब वह स्कूल या कोचिंग जाती थी, तो आरोपी उसका पीछा करता था। करीब दो महीने पहले आरोपी ने बुरी नीयत से उसका हाथ पकड़कर छेड़खानी की और धमकी दी कि यदि उसने बात नहीं की, तो वह उसके भाई को मार देगा। इस पर आरोपी अमन के विरुद्ध धारा 75(1) (आई), 78, 351(3) बीएनएस एवं 11/12 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोत के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आकाश भूरिया, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागली श्रृष्टी भार्गव एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कन्नौद केतन अडलक द्वारा मामले के संबंध में प्रभावी कार्रवाई किए जाने हेतु निर्देश प्राप्त हुए।

इसी तारतम्य में थाना प्रभारी कांटाफोड़ सुरेखा निमोदा एवं थाना प्रभारी खातेगांव विक्रांत झांझोट के नेतृत्व थाना कांटाफोड़ एवं थाना खातेगांव पुलिस द्वारा विशेष टीम बनाकर आरोपियों को 24-24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया। आरोपी समीर खान को विशेष न्यायालय जिला देवास के समक्ष पेश किया गया एवं आरोपी अमन बिश्नोई को एडीजे न्यायालय खातेगांव में पेश किया गया।

सराहनीय कार्य- थाना प्रभारी कांटाफोड सुरेखा निमोदा, उप निरीक्षक विनयसिंह बघेल, सहायक उप निरीक्षक सुबेदार यादव, प्रधान आरक्षक अशोक शर्मा, सुनील गोफानिया, श्रवण, महिला आरक्षक रेखा एवं थाना प्रभारी खातेगांव विक्रांत झांझोट, उप निरीक्षक सीमा परमार, प्रधान आरक्षक सुनिल प्रजापति, आरक्षक आनंद जाट एवं रंजीता चौबे की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *