देवास। पूर्वोत्तर भारतीय समाज द्वारा मनाया जाने वाले छठ महोत्सव के महापर्व में परिवार के लोगों के द्वारा और व्रत करने वाली महिलाएं के द्वारा विधिवत रूप से नहाए खाए का त्यौहार संपन्न किया गया।
आज 6 नवंबर को खरना पूजा किया जाएगा।
पूर्वोत्तर भारतीय समाज के अध्यक्ष प्रकाश सिंह एडवोकेट ने बताया कि सभी व्रत करने वाले परिवार के घरों में खरना का पूजा विधिवत रूप से शाम को हवन आदि करके संपन्न किया जाएगा तथा व्रत करने वाले लोगों के द्वारा घर में गाय के दूध और गुड़ से निर्मित खीर तथा रोटी का प्रसाद ग्रहण किया जाएगा, जिसे खरना पूजा करना कहा जाता है। आज व्रत करने वाले परिवार के लोगों के द्वारा व्रत में बनने वाले ठेकुआ बनाने के लिए गेहूं को धोकर सुखाया गया है, जिसे परिवार की महिलाएं और बच्चों को द्वारा बैठकर अपने समक्ष उक्त गेहूं को सुखाया गया ताकि किसी चिड़िया आदि के द्वारा गेहूं को झूठा नहीं किया जा सके। उक्त साफ किए हुए गेहूं को चक्की को साफ कर पिसाया जाएगा और इसी गेहूं के आटे से छठ में चढ़ने वाले प्रसाद ठेकुआ का निर्माण उपवास रखकर किया जाएगा।
पूर्वोत्तर भारतीय समाज की व्रत करने वाली विनीता किशोर, नीतू सिंह, रितुबाला सिंह, अनीता देवी आदि महिलाओं द्वारा पूजा कर छठ का नहाए खाए का व्रत विधिवत रूप से किया गया। इस पूजन-अर्चन और प्रसाद ग्रहण करने के लिए प्रकाश सिंह, नवनीत किशोर, विजय प्रताप सिंह, अजय सिंह, राजेश पाठक, नित्यानंद राय, रमेश कुशवाहा आदि परिवार के लोग उपस्थित थे।
Leave a Reply