हाटपीपल्या की कृषि उपज मंडी में हुए मुहूर्त के सौदे
हाटपीपल्या (विनोद जाट)। कृषि उपज मंडी में आठ दिवस से बंद कृषि उपज मंडी में आज मंडी खुलने पर धूमधाम से मुहूर्त हुआ। मुहूर्त में सर्वप्रथम सभी व्यापारी व मंडी कर्मचारियों ने मां लालबाई फूलबाई मंदिर में पूजा-अर्चना की।
इसके पश्चात मुहूर्त का सोयाबीन गजानन फॉर्म द्वारा 7151 रुपए में कृषक बद्रीलाल बावलिया से खरीदा। नर्मदा ट्रेडर्स द्वारा 5851 में कृषक इंदर सिंह हाटपीपल्या एवं राघव ट्रेडर्स द्वारा मक्का 2525 रुपए में कृषक हजारी लाल से खरीदी।
इस अवसर पर व्यापारी एसोसिएशन के फूलचंद गामी, ललित उज्जवल, जितेंद्र सेठी, संजय धारीवाल, मनीष राठौड़, अनिल महेश्वरी, अशोक राठौड़, सोयल मंसूरी, मुकेश पाटीदार, मंडी कर्मचारी संघ के सचिव रामभरोसेजी, दीपकसिंह चंदेल, दशरथ आर्य, संजय दुबे, दयाशंकर तंवर, कन्हैयालाल कच्छावा, राकेश पालरिया, हुकमसिंह मालवीय, दीपक राजपूत, हम्माल तुलावती संघ के प्रेम जमोड़िया, पिंटू जमोड़िया, गोपाल गोंतिया, मुकेश जाट, केसरसिंह पटेल आदि उपस्थित थे। सभी ने एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं देकर मंडी का कार्य प्रारंभ किया।
Leave a Reply