– परंपरा अनुसार विधि-विधान से प्रारंभ हुआ छठ महापर्व
देवास। पूर्वोत्तर भारतीय समाज के द्वारा वर्षों से परंपरा अनुसार मनाए जाने वाले छठ महोत्सव महापर्व में दूसरे दिन व्रत करने वाले परिवार के लोगों के द्वारा खरना पूजा संपन्न किया जाएगा।
पूर्वोत्तर भारतीय समाज समिति के अध्यक्ष प्रकाश सिंह एडवोकेट ने बताया कि छठ महोत्सव के चार दिवसीय महोत्सव में दूसरे दिन व्रत करने वाले परिवार के लोगों के द्वारा विधिवत रूप से नहाए खाए के साथ प्रारंभ किए गए व्रत में दूसरे दिन खरना पूजा संपन्न किया जाएगा, जिसमें गुड़, गाय के दूध, चावल से बनी खीर और रोटी का सेवन किया जाएगा।

खरना पूजा में हवन-पूजन कर व्रत करने वाले परिवार में सर्वप्रथम व्रत करने वाले लोगों द्वारा उक्त प्रसाद को ग्रहण करके तत्पश्चात अन्य लोगों के द्वारा और परिवार के लोगों के द्वारा उक्त प्रसाद को ग्रहण किया जाएगा। इसी के साथ 36 घंटे निर्जला उपवास प्रारंभ हो जाएगा, जिसमें व्रत करने वाले लोगों के द्वारा निर्जला उपवास रखकर भजन पूजन करते हुए छठी मैया के गीत गुंजायमान होकर विधिवत रूप से व्रत को संपादित किया जाएगा।
छठ महापर्व में पहले दिन हुआ नहाए खाए के साथ व्रत प्रारंभ हुआ। नहाए खाए का त्यौहार विधिवत रूप से पूजन करने वाले सभी घरों में संपन्न हुआ।
पूर्वोत्तर भारतीय समाज समिति के अध्यक्ष प्रकाशसिंह एडवोकेट, सचिन अशोक सिंह, नवनीत किशोर, रजत तिवारी, अजय सिंह, सोनू कुशवाह शिप्रा, विनीता किशोर, नीतू सिंह और मुखर्जी नगर, अमोना, ढांचा भवन, केला माता मंदिर, मिश्रीलाल नगर और विभिन्न स्थानों के निवासीगण द्वारा विधिवत रूप से पूजन अर्चन कर व्रत को प्रारंभ किया गया।






