किसानों की समस्याओं को लेकर भाकिसं का प्रतिनिधि मंडल मिला एमडी से

Posted by

Share

indore news

– विद्युत संबंधी समस्याओं को लेकर 16 बिंदुओं पर की चर्चा

देवास। भारतीय किसान संघ का प्रतिनिधिमंडल मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की एमडी रजनी सिंह से मिला। मालवा प्रांत के किसानों की बिजली समस्याओं को लेकर प्रांत कार्यकारिणी के सदस्यों ने पोलो ग्राउंड इंदौर में एचडी सहित अन्य अधिकारियों से बैठक कर सभी मुद्दों पर बिंदुवार चर्चा की।

क्षेत्र संगठन मंत्री महेश चौधरी के नेतृत्व 16 बिंदुओं पर चर्चा की गई। इसमें प्रांत महामंत्री रमेश दांगी द्वारा प्रत्येक बिंदु को अधिकारियों के समक्ष रखा गया। इसमें ओवरलोड ट्रांसफार्मर बिजली के अधिक बिल, स्थाई कनेक्शन हर समय देना, समय पर वोल्टेज के साथ बिजली उपलब्ध कराना, किसानों द्वारा ट्रांसफार्मर लाने पर किराया उपलब्ध कराना तथा जिला स्तर पर किसानों के साथ वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा संवाद स्थापित करना। अधिकारियों द्वारा मनमाने तरीके से भार बढ़ाना सहित कई बिंदु पर कंपनी का ध्यान आकर्षण कराया गया। प्रांत बिजली प्रमुख दयाराम पाटीदार ने कुछ बिंदुओं पर विशेष जोर दिया। प्रांत संगठन मंत्री अतुल माहेश्वरी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि आज हम बिंदुवार विषय रख रहे हैं, अगर समय रहते ध्यान नहीं दिया तो किसी भी प्रकार की स्थिति बनने के लिए आप जिम्मेदार रहेंगे।

इस दौरान प्रांत अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पटेल, प्रांत कोषाध्यक्ष शांतिलाल शर्मा, प्रांत मंत्री भारतसिंह बैस, महेश ठाकुर, धर्मचंद गुर्जर, प्रदेश मंत्री राजेंद्र शर्मा, प्रांत जैविक प्रमुख आनंदसिंह ठाकुर, प्रांत कार्यालय प्रमुख सीताराम प्रजापत, प्रांत सदस्य भंवरसिंह पवार, प्रांत सदस्य मोहन पाटीदार, श्याम पवार, महिला संयोजिका वैशाली मालवीया, कार्यालय व्यवस्था प्रमुख सुनील राठौर उपस्थित रहे। जानकारी महानगर अध्यक्ष दिलीप मुकाती ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *